Monday 11 April 2022

तेवतिया ने दिखाया कमाल | पंजाब किंग्स और गुजरात | #IPLlive | Two Consecutive sixes on in last balls

तेवतिया ने दिखाया कमाल :PBKS के खिलाफ मैच में आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर गुजरात को दिलाई जीत

शुक्रवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स और गुजरात के बीच हुआ मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। पंजाब के खिलाफ गुजरात को अंतिम दो गेंदों पर 12 रन दिलाकर गुजरात टीम के राहुल तेवतिया इस मैच के हीरो बन गये। उनकी इस शानदार पारी में उनका कोच विजय यादव का बड़ा हाथ है। 


#RahulTewatia




तेवतिया के कोच विजय यादव ने कहा कि आईपीएल शुरू होने पहले उनके बैक लिफ्ट में थोड़ा परिवर्तन कराते हुए उनके बैक लिफ्ट को ऊंचा कराया गया ताकि उनके शॉट अच्छे लग सके। 2020 में भी उनका बैक लिफ्ट ऊंचा होना उनकी सफलता का राज था। 2021 में तेवतिया बैक लिफ्ट को कम करके शॉट लगा रहे थे जिससे उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा। यादव ने बताया कि उन्होंने उनके बैटलिफ्ट पर काम करने के साथ ही उनकी खुले मैदान में करवायी ताकि खुलकर शॉट लेने की प्रैक्टिस हो सके जिसका अच्छा परिणाम रहा हो कि आईपीएल के इस सीजन में नजर आ रहा है। अब तक हुए तीन मुकाबलों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

विजय यादव कहते है कि धोनी के जाने के बाद से टीम इंडिया में फिनिशर की जगह खाली है। तेवतिया ने अपने मैचो में जैसा प्रदर्शन किया है उससे लगता है कि टीम इंडिया के पास उनके जैसा फिनिशर नहीं है







पंजाब किंग्स के साथ हुए मैच में आखिरी 2 बॉल्स पर उन्होंने 12 रन बनाकर टीम की जीत दर्ज करवायी। लखनऊ जायंट्स के खिलाफ भी उन्होंने टीम के लिए फिनिशर का काम किया और 4 आवर्स में 40 रन बनाकर टीम को सफलता दिलायी। दिल्ली कैपिट्स के साथ हुए मैच में भी उन्होंने 8 गेंदो पर 14 रन बनाये।

तेवतिया ने 2014 में पहला आईपीएल मैच खेला था। परन्तु वह 2020 में चर्चा में जाये जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 बॉल्स पर छक्के जड़े। इस मुकाबले में उन्होंने 31 गेदों पर 53 रन की शानदार पारी खेली और राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलवायी।

IPL इतिहास में पहली बार | First Time in IPL History | #ipl2022 | #iplnewsinhindi

IPL इतिहास में पहली बार: अश्विन बने रिटायर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज 


आईपीएल मैचों की श्रृंखला में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले का वो क्षण इस आईपीएल का ऐतिहासिक क्षण रहा जब अश्विन ने खुद को रिटायर आउट कर लिया। अपने इस निर्णय से अश्विन आईपीएल इतिहास में रियाटर होने वाले पहले खिलाड़ी तथा टी-20 क्रिकेट में चौथे खिलाड़ी बन गये है।






रविवार को हुए मैच अपनी पारी के 19वें ओवर में अश्विन ने ये फैसला लिया जिसकी चारो तरफ प्रशंसा हो रही है तथा इसे टीम के हित में लिया गया फैसला बताया जा रहा है। उनकी बल्लेबाजी की शुरूआत अच्छी थी परन्तु बाद में शॉट नहीं लगा पा रहे थे। इस कारण अश्विन ने रिटायर आउट होने का निर्णय लिया और अंपायर को बताकर डेसिंग रूम की ओर चल दिये। इसके बाद उनकी जगह बल्लेबाजी करने के लिए रियान पराग आये।

#retiredoutashwin





रविवार को हुए मुकाबले में 67 रन पर राजस्थान के 4 विकेट गिर गये थे। इसके बाद अश्विन ने हेटमायर के साथ 68 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अश्विन ने 23 गेदों पर 28 रन बनाये जिनमें 2 छक्के भी शामिल है। 

आर.आर. की ओर से शिमरोन हेटमायर ने भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने 6 छक्कों व 1 चौका के साथ  36 गेदों में 59 रन बनाये। अश्विन और हेटमायर की धुंआधार साझेदारी से राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 165 पर पहुंचा।

मैच के आखिरी के दो ओवर काफी रोमंचक रहे। अंतिम ओवर्स में लखनऊ की टीम के मार्क्स स्टोइनिस और आवेश खान पारी खेल रहे थे तब लखनऊ को जीत के लिए 12 गेदों पर 34 रनों की जरूरत थी। 19वें में ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने कृष्णा ने गेंदबाजी की और 19 रन दिये। अंतिम ओवर में कुलदीप सेन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को 15 रन नहीं बनाने दिये और राजस्थान रॉयल्स की 3 रन से जीत हुई।

Saturday 9 April 2022

Who will win today? / RCB v/s MI | मुम्बई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच

Who will win today? / RCB v/s MI | मुम्बई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच

आईपीएल मैचों की श्रृंखला में आज सायं 7.30 बजे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच खेला जायेगा। आरसीबी अब तक हुए 3 मैचौं में से 2 मैच जीत चुकी है। मुम्बई इंडियंस को लगातार तीन हार का सामना करने के बाद पहली जीत का इंतजार है। आज होने वाले इस शानदार मैंच की शुरूआत से पहले आइए जानते है कि किन खिलाडियों को आज की टीम्स में शामिल किया जा सकता है।

बल्लेबाज

ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डू प्लेसिस, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को बैट्समैन के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया जाना काफी अच्छा साबित हो सकता है। ग्लेन मैक्सवेल ने मुम्बई के खिलाफ 151 की स्ट्राइक रेट से 14 मैचों में 349 रन बनाए है, जिनमें 33 चौके और 17 छक्के शामिल है। पिछले सीजन में फाफ 5 रनों से ऑरेंज कैप हासिल करने से रह गये थे। इस सीजन के शुरू में भी फाफ ने 57 गेंदो पर 88 रनों की शानदार पारी खेली है जिसमें 3 चौके व 7 छक्के शामिल है। 
इस सीजन में उभरते हुए खिलाडी के तौर पर देखे जाने वाले तिलक वर्मा ने कोलकाता और राजस्थान के खिलाफ जिस रफ्तार से रन बनाये है, उससे लगता है कि आज के मैच में भी उनकी परफोरमेंस शानदार रहेगी। सूर्यकुमार यादव ने भी केकेआर के खिलाफ 144 की स्ट्राइक रेट से 36 गेदों पर 52 रन की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी जताई है। अपनी मुम्बई की टीम को पहली जीत दिलाने में वे भी कोई कोर-कसर नहीं छोडेंगे।

गेंदबाज

मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह को आज फैंटेसी-11 की टीम में बतौर गेंदबाज लिया जाना बेहतर हो सकता है। जसप्रीत बुमराह ने 17 मैचो में आरसीबी के खिलाफ 24 विकेट लिये। आज भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। पर्पल हर्षल के नाम से मशहूर हर्षल पटेल ने पिछले साल 32 विकेट लिये थे। इस सीजन में भी उनकी गेंदबाजी अच्छी रहीं हैं। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 4 ओवर्स में 11 रन देकर 2 विकेट लिये थे। मुम्बई के खिलाफ पटेल ने 10 मुकाबलों में 18 विकेट लिये। मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से शानदार फार्म में है। आज भी वे आरसीबी के लिए फायदेमंद हो सकते है।

Who will win todays IPL?


विकेटकीपर 

आज के मुकाबले में अधिक से अधिक फैंटेसी पाइन्ट्स जीतने के लिए बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक व ईशान किशन टीम में लिया जा सकता है।
दिनेश कार्तिक बैंगलुरू को दो कठिन मैच जिताकर फैंस के पसंदीदा खिलाड़ी बने हुए है। राजस्थान की शानदान बॉलिंग लाइनअप के बावजूद ये 23 गेंदों पर 44 रन बनाकर नाबाद रहे जिससे बैंगलुरू 170 का लक्ष्य चेज कर सकी। आज भी दर्शकों को उनसे काफी उम्मीद रहेगी। 
अब बात करें ईशान किशन की तो, अभी चल रहे इन आईपीएल मैचों में अपने शानदार परफोरमेंस के चलते ईशान ने आरसीबी के खिलाफ 9 मैच में 162 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। इनका सर्वोत्तम स्कोर 99 है। आज भी ईशान एमआई को तूफानी शुरूआत दे सकते है।

ऑलराउंडर

कीरोन पोलार्ड और वानिंदु हसरंगा को इस मैच में ऑलराउंडर के तौर पर लिया जाना पाइंट्स के लिहाज से अच्छा साबित हो सकता है। कीरोन पोलार्ड ने पैट कमिंस के खिलाफ आखरी ओवर में 3 छक्के लगाकर फार्म में वापसी के संकेत दिये। 440 की स्ट्राइक रेट से 5 गेंदों पर नाबाद 22 रन लेने वाले पोलार्ड का आज भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। कोलकाता के खिलाफ 24 गेंदों में 20 रन देकर हसरंगा ने 4 विकेट लिये थे। साथ ही वे बडे शॉट्स लगाने में भी माहिर है।

पंजाब किंग्स vs गुजरात टाइटन्स | IPL2022: पंजाब किंग्स XI का निराशाजनक प्रदर्शन | GT v/s PBKS | राहुल तेवतिया के बेहतरीन छक्के

IPL2022 : पंजाब किंग्स XI का निराशाजनक प्रदर्शन | Who won yesterday's IPL match 2022 ?



IPL2022 | पंजाब किंग्स vs गुजरात टाइटन्स : 

पंजाब किंग्स XI का निराशाजनक प्रदर्शन:संजीव पठानिया बोले- बैटिंग पिच थी, बल्लेबाजी गड़बड़ा गई; राहुल तेवतिया के छक्कों ने कसर पूरी कर दीआईपीएल-15 में शुक्रवार 8 अप्रेल को पंजाब किंग्स-11 और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच हुआ जिसमें पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा।


राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया


चण्डीगढ़ सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम के क्रिकेट कोच संजीव पठानिया ने पंजाब किंग्स के प्रदर्शन को निराशाजनक बताया है। पठानिया के अनुसार पंजाब किंग्स टीम अपने शुरूआती प्रदर्शन को आगे बरकरार नहीं रख पायी। अच्छा बैटिंग ट्रैक तथा टीम की अच्छी शुरूआत को देखकर पंजाब का स्कोर 230 तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा था। परन्तु टीम 189 रन ही बना पायी।



गुजरात की टीम ने मैच अंतिम क्षणों में बेहतर प्रदर्शन किया जिसका फायदा उन्हें मिला। गुजरात की टीम की बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी की शानदार रही। राशिद खान द्वारा लिये गये 3 विकेट काफी अहम रहे।


पठानिया ने बताया कि शुक्रवार को खेले गये मैच में शुभमन गिल और राहुल तेवतिया पूरी फार्म में रहे। पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टन ने भी 64 रन बनाये परन्तु पंजाब की टीम की कमजोर गेंदबाजी का फायदा गुजरात की टीम को मिला। पंजाब की टीम गुजरात के मात्र 4 विकेट हासिल कर पायी।


शिखर धवन के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद PBKS हारा :

शिखर धवन | #iplnewsinhindi



पठानिया के अनुसार पंजाब की टीम के शिखर धवन ने शानदान बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 30 गेंदों में 35 रन बनाये। वहीं जितेश शर्मा ने 23 और राहुल चाहर ने 22 रनों का योगदान दिया। पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने शुभमन गिल और ओपनिंग बैट्समेन मैथ्यू वेड का विकेट लिया। परन्तु आगे पंजाब की कमजोर गेंदबाजी के चलते गुजरात की टीम के स्कोर को बढ़ने से नहीं रोका जा सका।


अंतिम ओवर्स ने मैच पलटा :


Ridhi pannu

राहुल तेवतिया की पत्नी ऋद्धि पन्नू भी मैच देखने पहुंची 


गुजरात की टीम के राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदो में बेहतरीन दो छक्के लगाये गये। गुजरात टाइटंस के शानदार प्रदर्शन के दम पर यह मैच उसने 6 विकेट से जीता। गुजरात को आखिरी 12 गेंदो पर 32 रनों की आवश्यकता थी जो कि मैच का टर्निंग पांइट था। पंजाब किंग्स के गेंदबाज कागिसो रबाड़ा द्वारा 19वें ओवर में 13 रन देना पंजाब को भारी पड़ा। 20वें ओवर में राहुल तेवतिया द्वारा लगाये गये छक्कों ने गुजरात को शानदार सफलता दिला दी।

Friday 8 April 2022

क्या कहा केएल राहुल ने आयुष बदोनी के लिए ?| IPL 2022 | LSG Vs DC: Lucknow Super Giants Captain

LSG Vs DC | क्या कहा केएल राहुल ने आयुष बदोनी के लिए ?

LSG के आयुष बदोनी ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 3 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली, छक्का लगाकर टीम को जीता दिया और एक गेम फिनिशर की भूमिका निभाई । आज सभी की जुबां पर आयुष बदोनी का नाम छाया हुआ है। लोग उनकी तुलना धोनी से केर रहे हैं।

ayush badoni




What KL rahul says about Ayush badoni :

लखनऊ जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने दिल्ली के खिलाफ बदोनी की पारी की खूब तारीफ की। राहुल बोले कि बदोनी दबाव में भी बेहतर खेले। वे किसी भी परिस्थिति में शानदार पारी खेलने की काबिलियत रखते है। बदोनी को जब भी मौका मिला है, उन्होंने शानदार पारी खेली और वह हर परिस्थिति में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहे।




बदोनी ने कल के मैच में 3 गेंदों पर 10 रन बनाये और नाबाद रहे। बदोनी के आने पर लखनऊ को जीत के लिए 5 गेंदों पर 5 रन जीत के लिए चाहिए थे। पहली गेंद पर गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने रन नहीं बनने दिए लेकिन इसके बाद जो हुआ बो देखने लायक था , बदोनी ने तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर छक्का लगाकर लखनऊ को शानदार जीत दिलाई। आयुष ने अपने डेब्यू मैच में भीम गुजरात टाइंटस के खिलाफ 50 रन बनाये l

Ayush Badoni Auction Price | Ayush Badoni Hometown :

बदोनी दिल्ली निवासी हैं। वह पिछले तीन सालों से IPL ट्रायल में शामिल हो रहे थे लेकिन इस बार IPLऑक्शन में लखनऊ जायंट्स ने उन्हें 20 लाख में खरीदा और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर ने उन्हें ये मौका दिया। IPLमें मिले इस मौके का बदोनी पूरा फायदा उठाया और अपने आप को साबित करके दिखाया है l

Thursday 7 April 2022

LSG vs DC Live Score, IPL 2022 | दिल्ली कैपिटल्स v/s लखनऊ सुपर जायंट्स/ Who will win Todays IPL? | Todays IPL match 2022

दिल्ली कैपिटल्स v/s लखनऊ सुपर जायंट्स/ Who win Todays IPL?


DC Vs LSG / IPLnewsinhindi : 

आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL के 15वें सीजन का 15वां मुकाबला  होगा। यह मैच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस बार LSG 3 में से 2 मुकाबले जीत चुकी है तो वहीं DC 2 में से 1 मैच जीत सकी है। डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्त्या की वापसी से दिल्ली में नया जोश दिखाई पड़ रहा है। 

हैदराबाद के खिलाफ टीम के मुश्किल हालात में 'कमाल लाजवाब राहुल' ने 68 रनों की पारी खेलकर स्कोर को 170 के आसपास पहुंचा दिया। लखनऊ 12 रनों से मुकाबला जीत गई। आज भी राहुल से कुछ वैसी ही उम्मीद है।

डी कॉक ने चेन्नई के खिलाफ 61 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। आज भी उनसे धमाकेदार पारी की उम्मीद है। पॉकेट डायनामाइट ऋषभ पंत गुजरात के खिलाफ 148 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाने के बावजूद टीम को मुकाबला नहीं जिता सके थे।





बल्लेबाजों के तौर पर टीम में डेविड वॉर्नर, आयुष बदोनी और पृथ्वी शॉ अच्छे रन बना सकते हैं। हाल ही में SRH की करारी हार पर फैंस ने टीम की मालकिन काव्या मारन से मांग की थी कि उन्हें टीम मैनेजमेंट के शर्मनाक बर्ताव के लिए वॉर्नर को फोन कर माफी मांगनी चाहिए। ऐसे माहौल में IPL के 150 मुकाबले खेलचुके वॉर्नर का आज लखनऊ पर कहर बरपा सकता है। 


आयुष बदोनी की भूमिका भी इस सीजन में लखनऊ के लिए संकटमोचक की रही हैं। 3 मुकाबलों में 148 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे आयुष कुछ कमाल दिखा सकते है। पृथ्वी शॉ अब तक सीजन में कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए l  उम्मीद है शायद आज बो कुछ कमाल कर जाये l 

Ayush Badoni gets compared to AB De Villiers



आज के मुकाबले में ऑलराउंडर्स दीपक हुड्डा और ललित यादव सें कुछ उम्मीदे है l सीजन के ओपनिंग मैच में मुंबई के खिलाफ 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से खेली गई नाबाद 48 रनों की मैच विनिंग पारी ने आज की  उम्मीद बढ़ा दी है।
#KLRahul | #GautamGambhir | #LSG


गेंदबाजों के रूप में आवेश खान, कुलदीप यादव और एनरिक नॉर्त्या  अच्छे गेंदबाज साबित हो सकते हैं। आवेश ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 24 रन देकर 4 विकेट लेते हुए पुरा मैच ही बदल कर रख दिया था। अपनी पुरानी टीम दिल्ली द्वारा रीटेन न किए जाने का हिसाब वह आज के मैच में चुकता कर सकते हैं।



कुलदीप यादव ने मुंबई के खिलाफ 4 ओवर्स में केवल 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। आज भी इनकी गेंदों पर लखनऊ के बल्लेबाज परेशानियों में घिर सकते हैं। ऑनरिक नॉर्त्या ने 7.65 की स्ट्राइक रेट से अबतक IPLके 24 मुकाबलों में 34 विकेट चटकाए हैं। रफ्तार के धनी नॉर्त्या आज अपनी गेंदों से हड़कंप मचा सकते हैं।

कप्तान के तौर पर के एल राहुल और उप-कप्तान के रूप में आवेश खान को चुनना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है।

Wednesday 6 April 2022

Kolkata knight riders vs Mumbai Indians | कमिंस के पावर से जीता KKR/ Who won yesterday ipl? | ipl last match 2022

कमिंस के पावर से जीता KKR / मुंबई की लगातार तीसरी हार


कंगारू स्टार ने सिर्फ 15 गेंद में 56 रन बनाए, मुंबई की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार

KKR v/s MI (दोनों टीमों की प्लेइंग 11) :

मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, किरोन पोलार्ड, डेवाल्ड ब्रेविस, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स और बासिल थंपी।

कोलकाता नाइट राइडर्सः श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और रसिख सलाम।

पैट कमिंस ने सबसे तेज फिफ्टी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्ड को IPL 2022 में बुधवार को मुंबई इंडियंस पर 5 विकेट की धमाकेदार जीत दिलाई । वेंकटेश अय्यर ने भी 50 रन की पारी खेली। इसके साथ ही KKR की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बन गई है। मुंबई ने लगातार तीसरी बार हार का मुँह देखा है।

ipl 2022 point table


IPL 2022 के 14 वे मैच में कमिंस ने 14 गेंदों पर ही 50 रन पूरे कर लिए थे और केएल राहुल के चार साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। के एल राहुल ने 2018 IPL में पंजाब की ओर से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ 14 गेंदों पर 50 रन बनाये थे l जबकि टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह के नाम है। उन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों पर 50 रन बनाये थे l  युवी ने उस पारी में एक ओवर में 6 छक्के जमाए थे।



101 रन पर गिर गए थे 5 विकेट

KKR के 5 विकेट 13.1 ओवर में 101 रन के स्कोर पर गिर गए थे जब KKR 162 रन के टारगेट का पीछा कर रहा था  इसके बाद कमिंस ने ऐसी पारी खेली कि कोलकाता की टीम ने सिर्फ 16 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (52) और तिलक वर्मा (38) की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बनाए थे। KKR के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 11 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए।  टाइमल मिल्स ने रहाणे का विकेट लिया। वहीं, श्रेयस अय्यर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेनियल सैम्स ने आउट किया l 

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 20 ओवर में 161 रन बनाए l IPL 2022 में पहला मुकाबला खेल रहे सूर्य कुमार यादव ने सिर्फ 36 गेंद में 52 रन बना दिए।

वहीं, उनका साथ तिलक वर्मा ने खूब दिया। उन्होंने सिर्फ 27 गेंद में 38 रन बनाए। आखिरी ओवरों में पोलार्ड ने तो 5 गेंद का सामना किया और 22 रन जड़ दिए। उनका स्ट्राइक रेट 440.00 का था।

IPL ऑक्शन में 15.25 करोड़ में बिके ईशान किशन कुछ खास नहीं कर पाए। किशन ने 21 गेंद में 14 रन बनाए। उन्हें IPL 2022 में अपना पहला मैच खेल रहे पैट कमिंस ने आउट किया।

रोहित भी रहे फ्लॉप

कप्तान रोहित शर्मा 12 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए। उमेश ने रोहित को पांचवीं बार आउट किया है।

अपना पहला मैच खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस (बेबी एबी) न 18 गेंद में 29 रन बनाये। उन्होंने अपनी 29 रन की पारी में 2 चौके और 2 छक्के जड़े दिए। उनका स्ट्राइक रेट 152.63 का था।  पांच बार की चैंपियन मुंबई को सीजन में तीसरी हार है। 



तेवतिया ने दिखाया कमाल | पंजाब किंग्स और गुजरात | #IPLlive | Two Consecutive sixes on in last balls

तेवतिया ने दिखाया कमाल :PBKS के खिलाफ मैच में आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर गुजरात को दिलाई जीत शुक्रवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब कि...